भोपाल। शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम डीएड, डीएलएड व पीपीटीसी की परीक्षा अगले साल से राज्य शिक्षा केंद्र कराएगा। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की कार्यपालिका समिति ने प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। वहीं डीएड पाठ्यक्रम संचालित करने वाले कॉलेजों को संबद्घता राज्य शिक्षा केंद्र अंतर्गत संचालित एससीईआरटी देगी।
डीएड कॉलेजों को एनसीटीई मान्यता देता है। जिसके आधार पर मंडल संबद्घता देता है और परीक्षा आयोजित करता है। मंडल ने प्रशासनिक स्टाफ की कमी बताकर डीएड कॉलेजों को संबद्घता देने और परीक्षा आयोजित करने में असमर्थता जताई है। इसके लिए मंडल ने मंडल रेग्यूलेशन में संशोधन का प्रस्ताव कार्यपालिका समिति की गुरुवार को आयोजित बैठक में रखा था। समिति ने प्रस्ताव मान्य कर लिया है। इसके लिए मंडल ने अन्य राज्यों का हवाला भी दिया था। मंडल के मुताबिक दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उड़ीसा सहित 7 राज्यों में डीएड पाठ्यक्रम की संबद्घता देने और परीक्षा कराने का जिम्मा राज्य शिक्षा केंद्र के अधीन संचालित SCERT संभाल रही है।
मंडल ने अन्य तर्कों में कहा है कि उसका मूल कार्य हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की परीक्षा आयोजित करना है। डीएड पाठ्यक्रम की संबद्घता और परीक्षाओं के कारण मंडल के अधिकारी अपने मूल कार्य पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते हैं। वहीं डीएड कॉलेजों की संबद्घता से पहले निरीक्षण कराने के लिए उनके पास अमला भी नहीं है।