बुरहानपुर। अध्यापक कमरुद्दीन शेख (फलक) ने डीईओ आरएल उपाध्याय पर मनमानी का आरोप लगाया है। मंगलवार को कमरुद्दीन ने कलेक्टर जेपी आइरीन सिंथिया को डीईओ उपाध्याय की शिकायत की। उन्होंने बताया वर्ष 1997 से मैं एक ही पद पर कार्यरत हूं। इस बीच डीईओ उपाध्याय ने ट्यूशन चलाने को लेकर कार्रवाई की। मैंने उनकी शिकायत तब कलेक्टर से की। उनका ट्रांसफर अन्य जिले में हो गया। कुछ साल बाद दोबारा बुरहानपुर में पदस्थ हो गए। उन्होंने आते ही मुझे निलंबित कर दिया। जब भी प्रमोशन का समय आता। वे मुझे किसी कारण से निलंबित कर देते थे। समय बीत जाने पर मुझे बहाल कर देते थे।
---------