भोपाल। पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह राहुल ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को एक निर्णय लेकर राज्य पुलिस सेवा (डीएसपी) के 252 पद जो कि सीधी भर्ती के थे और पीएससी भरे जाना था, उन्हें प्रमोशन से करने का निर्णय लेकर प्रदेश के पढ़े-लिखे युवाओं को सरकारी नौकरी पाने के रास्ते बंद कर दिए है।
प्रदेश में वर्तमान में 24 लाख शिक्षित पढ़े-लिखे रोजगार कार्यालय में पंजीकृत युवा है, जिन्हें सरकारी नौकरी लगाने अथवा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की जगह सरकार उनका हक मारने में लगी हुई है।
सरकार का यह निर्णय युवाओं के साथ कुठाराघात करने वाला और निंदनीय है, उन्हें रोजगार प्रदान करने की जगह सरकार सीधी भर्ती के पदों को भी पदोन्नति से भरने में लगी हुई है। इस निर्णय पर भी सवाल उठ रहे है कि कहीं इनमें भी कहीं लेन-देन तो नहीं हुआ।