रांची। माफियाराज और उसका आतंक किस कदर हावी होता जा रहा है, यह मामला इसका बड़ा सबूत है। यहां पूर्वमंत्री की पत्नी और महिला विधायक निर्मला देवी माफिया के विरोध में हो रहे प्रदर्शन में शामिल होने गईं थीं, इसी दौरान माफिया ने महिला विधायक को धमकाया और प्रदर्शन से वापस लौट जाने को कहा। विधायक ने पुलिस से सुरक्षा मांगी तो पुलिस ने किनारा कर लिया। घबराई महिला विधायक उल्टे पांव लौट गई। वो इतनी डर गईं कि उन्होंने एफआईआर तक नहीं कराई।
कांग्रेस मुख्यालय में अपने पति सह राज्य सरकार के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव और महानगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह के साथ मीडिया से रूबरू विधायक निर्मला देवी पर खौफ इस कदर हावी था कि वह ठीक से बोल भी नहीं पा रही थीं। बकौल विधायक, 20 जून को वह चतरा के टंडवा में रैयतों के पक्ष में आंदोलन में हिस्सा लेने गई थीं। वहां उन्हें धमकी दी गई कि वे इस इलाके का रुख नहीं करें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो अच्छा नहीं होगा। धमकी देने वाले शख्स को वह पहचानती हैं। उसके चेहरे पर एक ओर लहसन का दाग है और वह एक इलेक्ट्रानिक चैनल से खुद को जुड़ा बताता है।
महिला विधायक के मुताबिक वहां पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया। जब उन्होंने थाना प्रभारी डोमन रजक से संपर्क किया तो उन्होंने बात करने से इन्कार कर दिया। मारे खौफ के वह वापस लौट आई। उन्होंने कहा कि पुलिस की मिलीभगत से आम्रपाली कोलियरी में माफिया का साम्राज्य चल रहा है। विधायक अब पूरे मामले से विधानसभा अध्यक्ष को अवगत कराने की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उनकी जान को कोल माफिया से खतरा है। सबकी मिलीभगत से आम्रपाली कोलियरी में कोयले की तस्करी चल रही है।