भोपाल। गांधी मेडिकल काॅलेज (जीएमसी) की छात्रा प्रणया को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले क्लासमेट रवि तोमर को अदालत ने छह साल की सजा सुनाई है। एडीजे अविनाश चंद्र तिवारी ने शुक्रवार को यह फैसला सुनाया।
मनावर (धार) निवासी प्रणया पिता अभय गुप्ता (22) जीएमसी के डी-ब्लॉक स्थित गर्ल्स हॉस्टल के कमरा नंबर 32 में रहती थीं। वे जीएमसी में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा थीं। 21 जनवरी 2012 को उन्होंने अपने कमरे में फांसी लगा ली थी। पुलिस ने प्रणया के कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया था, जिसमें प्रेम प्रसंग का जिक्र था। पुलिस ने जांच के बाद क्लासमेट रवि तोमर को हिरासत में ले लिया था।