जबलपुर। मेरे फुफेरे भाई कृष्णा कुमार साहू को पथरी थी। उसे इलाज के लिए गुलौआ चौक स्थित रॉयल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बिना जानकारी दिए ही डॉक्टर ने उसकी किडनी निकाल दी। यह शिकायत शहपुरा डिंडौरी निवासी मनीष साहू ने मदनमहल टीआई मधुर पटेरिया से की। जिक्र ए खास तो यह है कि अब अस्पताल किडनी निकालने के लिए फीस भी मांग रहा है।
मनीष ने पुलिस को बताया कि किडनी 12 जून को निकालकर दी गई थी, लेकिन उसके फुफा इतने डरे हुए थे कि वह कुछ समझ ही नहीं पा रहे थे। उन्होंने सभी रिश्तेदारों को जानकारी दी। जब वह सभी अस्पताल पहुंचे, तो देखा कि किडनी रखी हुई है। जिसे केमिकल में डालकर घर भिजवा दिया है। कृष्णा की हालत बिगड़ती देखकर उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कराने को कहा, लेकिन अस्पताल प्रबंधन बिल चुकाने के बाद ही डिस्चार्ज करने को कह रहे है।
मनीष साहू ने बताया कि कृष्णा को 23 मई की शाम पेट में तेज दर्द हुआ। डिंडौरीके सरकारी अस्पताल में जांच में पथरी निकली। उसे रॉयल अस्पताल लेकर आए। यहां डॉक्टरों ने 25 मई को ऑपरेशन किया और 29 मई को उसे डिस्चार्ज किया। 6 जून को उसकी हालत दोबारा बिगड़ गई। इस पर कृष्णा को फिर से रॉलय अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसे 11 जून तक 5 बॉटल खून चढ़ा दिया गया। 12 जून को जांच कराने के लिए कहा। कृष्णा के पिता पूरनलाल ने अस्पताल प्रबंधन से रुपए नहीं होने की बात कही थी। अस्पताल प्रबंधन ने 15 हजार रुपए देकर कृष्णा की जांच मेडिकल अस्पताल से कराने को कहा। इसके बाद जब जांच की गई। जांच रिपोर्ट देखने के बाद रॉयल अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि कृष्णा की नस फट गई है, जिसका ऑपरेशन करना पड़ेगा।
12 की शाम को किया ऑपरेशन
मरीज के परिजन का आरोप है कि 12 जून की शाम को डॉक्टर ने ऑपरेशन किया और कृष्णा की किडनी निकालकर उसके पिता पूरन को सौंप दी। यह देखकर उसके पिता दहशत में आ गए। जब अस्पताल प्रबंधन से पूछा, तो वह तत्काल ही कुछ कोरे कागजातों में हस्ताक्षर कराने लगे।
32 हजार रुपए बिल चुकाओ फिर करेंगे डिस्चार्ज
मनीष का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि 32 हजार रुपए बिल चुकाने के बाद ही मरीज को डिस्चार्ज किया जाएगा।
..............
इस संबंध में अस्पताल के फोन नंबर 2416830 और 2416790 में बात की गई, लेकिन वहां मिले कर्मचारियों ने कुछ भी कहने से मना किया। साथ ही डॉक्टर के व्यस्त होने की जानकारी दी।
--------------------
रॉयल अस्पताल के प्रबंधन ने मरीज के परिजन की अनुमति के बगैर किडनी निकाले जाने की शिकायत आई है। इसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि मरीज के पथरी का ऑपरेशन कराने के लिए भर्ती किया गया था। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मधुर पटेरिया, मदनमहल टीआई