भोपाल। शिक्षा का अधिकार कानून (आरटीई) के तहत जिन प्राइवेट स्कूलों में अब भी गरीब व वंचित वर्ग के बच्चों के लिए 25 फीसदी सीट खाली बची हैं, उनमें एडमिशन हो सकेगा। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने 4 जुलाई तक एक बार फिर आवेदन करने का मौका इन वर्ग के बच्चों के अभिभावकों को दिया है। भोपाल जिले में अभी भी 3 हजार से ज्यादा सीटें खाली हैं। जबकि, प्रदेश में यह संख्या लगभग 25 हजार है।
स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सीट की तुलना में आवेदन ज्यादा पहुंचने पर लॉटरी के माध्यम से एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके लिए 6 से 8 जुलाई तक संबंधित स्कूलों में लॉटरी निकाली जाएगी। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि जिन प्राइवेट स्कूलों में सीट खाली हैं और आवेदन करने गरीब व वंचित वर्ग के अभिभावक यदि पहुंचते हैं तो उन्हें फार्म की पावती देना जरूरी होगा। जो स्कूल आवेदन फार्म की पावती नहीं देंगे, उनके खिलाफ संबंधित जिले का डीईओ व डीपीसी कार्रवाई करेंगे। सभी जिलों के डीईओ व डीपीसी से कहा गया है कि वे अपने-अपने जिले में बची हुई प्राइवेट स्कूलों की सीटों की जानकारी अभिभावकों को उपलब्ध करवाएं, जिससे वे आवेदन कर सकें।