पथरिया। जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर उर्फ बबलू दुबे कि विगत दिनों पूर्वक हत्या कर दी, साथ ही साथ दुबे को देखने जा रहे समर्थको की भी सडक दुर्घटना मौत हो गई, जो कि पथरिया क्षेत्र के लिये बहुत दुखद पीडा दायक घटना रही। एक साथ पांच लोगों के शव देखकर क्षेत्र मे शोक की लहर थी। पूर्व जनपद अध्यक्ष की पत्नी डा मनीषा दुबे द्वारा पुलिस प्रशासन एवं जिला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौप कर हत्यारों को गिरफतार करने की मांग की थी लेकिन अभी तक पथरिया पुलिस द्वारा आरोपियों का नही पकडा गया। जिसमे पथरिया एस डीओपी की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है।
पुलिस की कार्यप्रणाली से दुखद होकर पथरिया नगर की जनता ने पहली बार ऐतिहासिक फैसला लिया जिसके पथरिया नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रो की जनता समस्त राजनैतिक दलों एवं समाज के वरिष्ठ लोगो ने बाजार बंद कर विरोध प्रर्दशन किया। नगर के झंडा चौक परिसर में एकत्रित होकर नगर के मुख्य मार्ग से होते हुये जगह जगह नुक्कड सभा कि गई एवं नारे बाजी करते हुये एसडीएम कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौप कर कार्यवाही की मांग की।
नगर में दिखी एक जुटता सभी दल हुये एक
पथरिया नगर मे हुये हत्याकांड को लेकर समस्त दल एक हुये एवं नगर वासियों ने अपनी एकजुटता का परिचय देते हुये नगर के समस्त प्रतिष्ठन बंद कर यहा तक की चाय पानी के दुकान सब्जी की समस्त दुकाने बंद रही नगर के समस्त आटो चालको ने अपने आटो नही चलाये नगर मे पहली बार सभी ने इस हत्या की निन्दा कर प्रशासन से कार्यवाही कि मांग की।