आनंद ताम्रकार/बालाघाट। संदीप कोठारी की हत्या के मामले में पुलिस महानिरीक्षक डीसी सागर के निर्देष पर 3 सदस्यी विशेष जांच दल एसआइटी का गठन डीएस मरकाम, एसडीओपी पुलिस कटंगी के निर्देश में किया गया है जो घटना के हर पहलू की सुक्ष्मत से जांच करेगा तथा इस हत्याकांण्ड में पकडे गये आरोपियों के अलावा जो भी संलिप्त पाये जायेगे उन्हें पकडा जायेगा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नीरज सोनी ने पत्रकारवार्ता के दौरान कटंगी में उपरोक्त जानकारी दी उन्होने बताया की गिरफ्तार किये गये आरोपी ने पुलिस को बताया की उन्होने संदीप कोठारी की हत्या कार में ही गला दबा के कर दी थी तथा उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिये सिंछी रेलवे स्टेशन की तरफ रेलवे लाईन के किनारे फेंक दी थी।
पुलिस लाश को लेकर कटंगी पहुची संदीप कोठारी के परिवारजनों ने लाश लेने से इंकार कर दिया था। उनका कहना था की इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाये तथा मामले की सीबीआई से जांच कराई जाये। पुलिस अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष जांच किये जाने का आश्वासन दिये जाने के बाद परिवारजनों ने अंतिम संस्कार के लिये शव प्राप्त कर लिया।