जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने एसआईटी द्वारा पूर्व में पेश की गई 9 वीं रिपोर्ट को देखने के बाद एसटीएफ चीफ सुधीर शाही को हाजिर होने निर्देश दे दिए। इसके लिए 26 जून का दिन निर्धारित किया गया है।
मुख्य न्यायाधीश अजय माणिकराव खानविलकर की अध्यक्षता वाली युगलपीठ ने साफ किया कि शुक्रवार को 9 वीं रिपोर्ट में सामने आए कुछ बिन्दुओं को लेकर एसटीएफ चीफ की मौजूदगी में सवाल-जवाब किया जाएगा।
15 जुलाई तक पेश करने हैं चालान
सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश के मुताबिक एसटीएफ को व्यापमं फर्जीवाड़े के आरोपियों के खिलाफ अदालतों में चालान पेश करने की डेडलाइन 15 जुलाई तय की गई है। संभवतः 9 वीं रिपोर्ट में दी गई जानकारी पर गौर करने के बाद जिन बिन्दुओं पर हाईकोर्ट संतुष्ट नहीं हुआ, उन पर स्पष्टीकरण के लिए एसटीएफ चीफ को बुलाया गया है। मंगलवार को मामले की मॉनीटरिंग के दौरान राज्य की ओर से अतिरिक्त महाधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव खड़े हुए।