UP: मंत्री को बेटा सरकारी स्कूल में चलाता है जुए का अड्डा

औरैया। उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार के मंत्रियों के गुंडाराज से तो हर कोई वाकिफ ही है, लेकिन सपा के मंत्रियों का सानिध्य पाए लोगों को भी किसी का डर नहीं। ये सब इतने बेखौफ हैं कि खुलेआम अवैध काम कर रहे हैं। ताजा मामला औरैया जिले का है जहां एक दर्जा प्राप्त मंत्री के घर के ही सामने जुए का अड्डा चल रहा था। पुलिस ने यहां छापा मारकर जुआरियों को दबोच लिया।

पुलिस ने जब अड्डे पर रेड डाली तो पता चला कि मंत्री का बेटा और नाती की अगुवाई में ही अड्डे का संचालन किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि अजीतमल थाना क्षेत्र के गंगदासपुर गांव के सरकारी स्कूल में छापा मारा गया, जहां से जुआ खेल रहे सात जुआरियों को पकड़ लिया गया। अड्डे से एक लाख 13 हजार रुपए भी बरामद किए गए।

ताज्जुब की बात यह है कि जुआ का अड्डा दर्जा प्राप्त मंत्री भोला सिंह के घर के सामने और  स्कूल में चल रहा था, जिसे मंत्री का बेटा ही चलवा रहा था। पुलिस ने मंत्री के बेटे और नाती  को भी गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन मंत्री के घर की महिलाओं ने पुलिस पर हमला बोलकर  बेटे और पौत्र को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया।

सपा प्रमुख के बेहद करीबी है भोला सिंह
औरैया के सपा नेता भोला सिंह सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के काफी करीबी माने जाते हैं। नेताजी का करीबी होने के नाते सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पिछले महीने भोला सिंह को उत्तर प्रदेश समाज कल्याण और निर्माण विभाग का चेयरमैन बनाकर राज्य मंत्री का दर्जा दे दिया था। लाल बत्ती मिलते ही मंत्री भोला सिंह का जिला पंचायत सदस्य पुत्र अवधेश सिंह अपने गांव गंगदासपुर में घर के पास स्थित सरकारी स्कूल में जुए का अड्डा लगाने लगा।

सपा नेता के संरक्षण में चलने वाले जुए के इस अड्डे पर आस-पास जिलों के कई बड़े जुआरी जुआ खेलने आते थे। मुखबिर की सूचना पर अजीतमल थाना पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारा और नौ जुआरियों को दबोच लिया। पकड़े गए जुआरियों में मंत्री का पुत्र अवधेश सिंह और मंत्री का पौत्र मनीष भी शामिल था। पुलिस ने अड्डे से चार मंहगी लग्जरी कार और एक बाइक भी बरामद की है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });