सागर/राहतगढ़। विदिशा जिले के बागरोद गांव के हाट बाजार से सागर लौट रहे आधा दर्जन सराफा व्यापारियों से डाबरी के जंगल में बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 70 लाख के सोने-चांदी के जेवर व 10 लाख स्र्पए लूट लिए।
वारदात मंगलवार की शाम करीब सवा छह बजे की है। सागर के सराफा व्यापारी भूपेंद्र कुमार गुजरिया ने बताया हम लोग विदिशा जिले के बागरोद कस्बे में साप्ताहिक बाजार से कारोबार कर टबेरा कार से लौट रहे थे। उनके साथ व्यापारी विष्णु सोनी, ज्योति स्वस्र्प, रूपेश, विनोद और कमलेश सोनी तथा ड्राइवर रामेश्वर था।
बामना नदी के पास सड़क पर टवेरा कार खड़ी थी। कार सवार बदमाशों ने हमारी कार को रोका और गालीगलौज करने लगे। उन्हें कार सहित गढ़ा घाट के जंगल में ले गए। वहां बदमाशों ने ड्राइवर से कार की चाबी छीन ली और कार में रखे करीब 70 लाख के सोने-चांदी के जेवर से भरे थैले और करीब 10 लाख स्र्पए छीन लिए। व्यापारी श्री गुजरिया के मुताबिक बदमाशों की संख्या चार-पांच थी। वे सभी व्यापारियों को जंगल में करीब एक किमी तक पैदल ले गए।
वहां बदमाशों ने उन्हें धमकाने के लिए कट्टे से हवाई फायर भी किए। जेवर और रुपए लूटने के बाद बदमाश टबेरा कार से जंगल के रास्ते भाग गए। सभी व्यापारी पैदल सड़क पर आए और बस से शाम करीब 7 बजे राहतगढ़ पहुंचे और थाने में पुलिस को जानकारी दी। थाना प्रभारी सहित अन्य स्टाफ ने तुरंत कार्रवाई करने के बजाए वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देनेे में ज्यादा समय लगा दिया, जिससे बदमाशों को भागने का समय मिल गया।
राजस्थानी भाषा में बोल रहे थे बदमाश
सराफा व्यापारियों के मुताबिक पांचों बदमाशों की उम्र 25 से 30 साल की है। वे टी-शर्ट और जींस और पेंट पहने हुए थे। वे आपस में राजस्थानी भाषा बोल रहे थे। वे देशी कट्टा, चाकू और रॉड और लाठियों से लैस थे।