भोपाल। स्वास्थ्य विभाग के पूर्व संचालक योगीराज शर्मा जिनके यहां छापे के दौरान नोट गिनने के लिए मशीन लगानी पड़ी थी, के मामले से जुड़े दस्तावेज एक सरकारी कमरे में पड़े सड़ांध मारने लगे हैं।
राजधानी के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय स्थित खाद्य एवं औषधि प्रशासन के जिला कार्यालय (जो कि एक कमरे में संचालित किया जा रहा है) में 10 साल पुराने खाद्य नमूने भरे हुए है। इनमें से तेज दुर्गंध आने लगी है।
जिला कार्यालय में रखे खाद्य नमूनों के साथ अहम दस्तावेज भी रखे हुए हैं। पता चला है कि इन दस्तावेजों में ऐसे दस्तावेज भी रखे गए हैं, जिनका वास्ता पुराने मामलों से भी है। सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ है कि पूर्व संचालक योगीराज शर्मा से जुड़े दस्तावेजों की फाइलें भी इन्हीं नमूनों के बीच में दबी हुई है। दूसरी ओर नमूनों के पुराने हो जाने और बदबू फैलने की वजह से यहां चूहों और बिल्लियों की आवक जारी है। ऐसे मेें अहम दस्तावेजों के नष्ट होने का खतरा बना हुआ है।