मंगेतर के सामने युवती से गैंगरेप, पुलिस ने रिपोर्ट ही नहीं लिखी

महू/इंदौर। मप्र में इंदौर पुलिस तो चम्बल पुलिस से भी आगे निकल गई। यहां गुंडे कुछ भी करें, थानों में रिपोर्ट नहीं होती। अपने मंगेतर के साथ अच्छे भविष्य की प्रार्थना करने धार्मिक स्थल पर गई एक युवती को गुंडों ने लूटा और गैंगरेप किया। वीडियो भी बनाया लेकिन पुलिस ने सिर्फ मोबाइल गुम हो जाने का मामला दर्ज किया। एक अदद एफआईआर के लिए ग्रामीणों को हंगामा और चक्काजाम करना पड़ा।

24 जून को दोपहर तीन बजे युवती अपने मंगेतर के साथ जानापाव की पहाड़ी पर टहल रही थी। बदमाश गिरधर पाटीदार और विजय भील वहां पहुंचे और धमकाते हुए पहले मोबाइल और रुपए छीने। फिर युवती को नीचे की ओर नाले में खींचकर ले गए और ज्यादती की। इस दौरान बदमाशों ने युवती का वीडियो भी बनाया।

डीआईजी संतोष कुमार सिंह ने बताया हमने पीड़िता के बयान के आधार पर केस दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। दूसरे की तलाश जारी है।

ज्यादती की बात आज ही सामने आई : टीआई
घटना के तत्काल बाद पीड़िता थाने आई ही नहीं। सोमवार को तीन मोबाइल और पांच हजार रुपए लूटने की शिकायत की थी जिस पर तत्काल कायमी की गई। मंगलवार को पीड़िता ने ज्यादती होना भी बताया तो हमने धारा बढ़ा दी।
बिहारी सांवले, प्रभारी टीआई मानपुर

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!