सतना। कलेक्टर संतोष मिश्र ने कहा कि प्रत्येक माह के प्रथम कार्यदिवस में वंदेमातरम के पश्चात आधे घण्टे अधिकारी-कर्मचारी के साथ बैठकर उनकी व्यक्तिगत समस्याओं के बारे में भी चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि मानवीय संवेदनाओं के साथ ही कार्य दायित्व संबंधी कोई व्यक्तिगत समस्यायें यदि किसी अधिकारी, कर्मचारी की हैं तो अच्छे प्रबंधन के लिए आवश्यक है कि उनमें सहभागी होकर निराकरण किया जावे। इस दौरान कर्मचारियों के परिवार में यदि कोई उपलब्धियां हुई हों या जन्मदिन विवाह की वर्षगांठ एवं अन्य सुखद अनुभूतियां हो तो उन्हे सबके साथ शेयर किया जायेगा। गत माह में सेवा निवृत्त होने वाले अधिकारी कमचारियों को सम्मानित किया जावेगा।