भोपाल। प्रदेश के 5 लाख शिक्षक अध्यापक संविदा शिक्षक सहित सभी संवर्गों में कार्यरत शिक्षक एवं अधिकारी अपनी समस्याओं के निराकरण नहीं होने से आक्रोशित हैं। उक्त जानकारी देते हुए प्रांताध्यक्ष रामनरेश त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षक कांग्रेस 13 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन करेगी। उल्लेखनीय है कि गत 3 वर्षों में शिक्षक कांग्रेस ने अनेक ज्ञापन सौंपे, किन्तु शासन द्वारा पहल नहीं की गई। प्रदेश में डेढ़ लाख शिक्षकों की कमी है। शिक्षक गैर शिक्षकीय कार्यों में संलग्न हैं। इन मांगों को लेकर शिक्षक कांग्रेस 16 जुलाई को जिला स्तर पर ज्ञापन सौंपेगी एवं 27 जुलाई को भोपाल में धरना प्रदर्शन करेगी।