नई दिल्ली। कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर एक नए मामले को लेकर निशाना साधा है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बुधवार को कहा कि विकीपीडिया के पेज पर देश के पहले पीएम पंडित जवाहर लाल नेहरू, उनके पिता मोती लाल नेहरू और उनके पिता गंगाधर से जुड़ी जानकारियों को मोदी सरकार के एक हैकर के जरिए बदल दिया गया। इसमें नेहरू परिवार को मुसलमान बताने की कोशिश की गई है। कांग्रेस ने इसके लिए सरकारी विभाग एनआईसी को जिम्मेदार ठहराया है।
सुरजेवाला ने कहा कि इंटरनेट प्रोटोकॉल ऐड्रेस के जरिए पता चलता है कि ऐसा भारत सरकार के लिए सॉफ्टवेयर प्रोवाइड कराने वाले एनआईसी (नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर) द्वारा किया गया। सुरजेवाला के मुताबिक, पंडित नेहरू जो भी थे, लेकिन पहले भारतीय थे। सुरजेवाला ने कहा, ''क्यों भारत सरकार को सॉफ्टवेयर देने वाली कंपनी की आईडी से देश के पहले पीएम के धर्म को बदलने की कोशिश की गई? क्या एनआईसी संघ परिवार का घिनौना एजेंडा लागू करने का काम कर रही है? क्या पहले पीएम नेहरू का धर्मांतरण करने के लिए पीएम मोदी माफी मांगेंगे? क्या इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी?