टॉपर छात्रा को पूरक दे दिया: कॉपी ही बदल डाली

खरगोन। खरगोन के बलकवाड़ा कन्या हाई स्कुल की छात्रा मोनिका गुप्ता अपने पिता दिलीप गुप्ता के साथ जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंची। जिसमे बताया गया की उसे 10 वीं की परीक्षा में पूरक दे दी गई है जबकि वह गत वर्ष में भी टॉपर रही वही अभी भी सभी विषयो में लगभग 90 प्रतिशत अंक लाइ है। बावजूद इसके उसे गणित में पूरक दे दी गई।

छात्रा ने बताया की आशंका होने पर जब हमने गणित सब्जेक्ट की कॉपी खुद देखी तो साफ हुआ कि मेरी गणित की उत्तर पुस्तिका में रोल नंबर के साथ छेड़खानी कर उसे बदला गया है। क्या वजह रही, किसने किया और क्यों किया यह जाँच का विषय है। साथ ही मुझे दी गई गणित की उत्तर पुस्तिका में मेरी हैंड राइटिंग ने होने से शक साफ हो गया। मेरे बाद के छात्र के रिजल्ट में जब हमने देखा तो उसे सभी विषयो में 25 से 40 अंक मिले है जबकि गणित में 90 अंक मिले।

पीड़िता के पिता दिलीप गुप्ता ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही इस तरह की लापरवाही पर अंकुश भी लगे जिससे विद्यार्थियों को बेवजह फेल होने पर आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम न उठाना पड़े।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!