जबलपुर। अनुकंपा नियुक्ति के लिए 11 मार्च 2013 से धरना दे रहे आश्रितों की गुहार बिजली कंपनी ने सुन ली है कंपनी ने नियुक्ति देने का ऐलान कर दिया है, लेकिन शर्तों का अड़ंगा ऐसा कि हजारों में महज गिनती के हाथों को ही नौकरी नसीब होगी।
बिजली कंपनी के निर्णय के मुताबिक 15 नवंबर 2000 से 10 अप्रैल 2012 के बीच कार्य के दौरान दुर्घटना में मृत कर्मचारियों के आश्रितों को ही नौकरी देगी वहीं 10 अप्रैल 2012 के पश्चात किसी भी तरह से कर्मचारी की मौत होने पर उसके आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति दी जाएगी।