भोपाल। ज्ञान परखने के लिए एक बार फिर शिक्षकों की परीक्षा ली जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने 22 जुलाई को यह परीक्षा रखी है। इसके जरिए शिक्षकों का ज्ञान और शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाई जाएगी। राज्य शिक्षा केंद्र ने इसे पुस्तकोत्सव नाम दिया है। परीक्षा में जिले के 1159 प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के 3060 शिक्षक शामिल होंगे।
फेल हुए तो मिलेगी ट्रेनिंग
लिखित परीक्षा में संकुल, विकासखंड, जिला और राज्य स्तर पर प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाले शिक्षकों को जहां 26 जनवरी 2016 को पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं परीक्षा में फेल या कम अंक लाने वाले शिक्षकों का शैक्षणिक स्थिति सुधारने के लिए ट्रेनिंग कराई जाएगी। यह ट्रेनिंग 16 अगस्त से शुरू होगी।
भोपाल से आएंगे पेपर व आंसरशीट
परीक्षा के लिए पेपर और आंसरशीट की सीडी राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल से जिलों को भेजेगा। जिला शिक्षा केंद्र इन्हें प्रिंट कराकर संकुल केंद्रों पर भेेजेगा। प्राइमरी शिक्षकों को हिंदी, अंग्रेजी, गणित व पर्यावरण विषय का पेपर हल करना होगा। जबकि मिडिल के शिक्षकों का गणित-विज्ञान समूह, सामाजिक विज्ञान समूह और भाषा समूह के पेपर दिए जाएंगे।
संकुल स्तर पर परीक्षा और राज्य स्तर तक होगा मूल्यांकन
शिक्षकों की शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए लिखित परीक्षा संकुल स्तर पर होगा। आंसरशीट का मूल्यांकन राज्य स्तर तक किया जाएगा। बुधवार से इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई। परीक्षा के लिए जिले के प्रत्येक प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की ली जाएगी और उनकी लिखित परीक्षा 22 जुलाई को संकुल केंद्र पर होगी। संकुल स्तर की आंसरशीट जांचने के बाद मेरिट में स्थान पाने वाले चुनिंदा शिक्षकों की कॉपियां जांचने के लिए भोपाल भी भेजी जाएंगी।