आजाद अध्यापक संघ करेगा आंदोलन का आगाज़

नीमच। आज़ाद अध्यापक संघ के तहत अध्यापक संवर्ग की विभिन्न मांगो को लेकर चंद्र शेखर आज़ाद की जन्म स्थली भाभरा से 23 जुलाई को आंदोलन का आगाज़ किया जायेगा।

संघ के नीमच जिला अध्यक्ष चांदमल पाटीदार ने बताया की शासन की कर्मचारी विरोधी नीति के कारण केवल मध्य प्रदेश में अध्यापक संवर्ग को 15 से 23 हजार तक का कम वेतन मिल रहा है।उन्होंने बताया की  इस विसंगति को दूर का व् अन्य समस्याओ में शिक्षा विभाग में संविलयन, पुरुष स्थानांतरण नीति,संविदा परिवीक्षा अवधि एक वर्ष कर मानदेय दो गुना करने  ,एक मुश्त छटवें वेतनमान का भुगतान हो को लेकर ,1 नवम्बर से आमरण अनशन, भूख हड़ताल, स्कुल तालाबंदी की जायेगी।

इसके लिए मध्य प्रदेश में "आज़ाद रथ" के माध्यम से सरकार की गलत नीतियों को जन जन तक पहुचाया जाएगा। इस हेतु दीपक टेलर (संयोजक), समरथ गिर गोस्वामी (मनासा ब्लाक अध्यक्ष), सरदारसिंह बोराना, दीपक सोलंकी, पवन जैन, शिवप्रसाद नागदा, राजमल सालवी, कमलदिवान  गुर्जर आदि अध्यापको ने अपील की है की इस "आज़ाद रथ आंदोलन" को सफलता प्रदान करे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!