भोपाल। मप्र स्कूल शिक्षा विभाग के शासकीय प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान, शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय, तथा राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान में संचालित बीएड एवं बीएड (विज्ञान) पाठ्यक्रम के लिए सत्र 2015-17 में आंशिक संशोधन किया गया है। संशोधन उपरान्त अब शत्-प्रतिशत् स्थान शासकीय शिक्षकों के लिए आरक्षित कर दिया गया है। अतः समस्त शासकीय शिक्षक अवगत होकर प्रवेश लिया जाना सुनिश्चित करें।