हिन्दू की हत्या, मस्जिद का घेराव, फायरिंग, तनाव, लाठीचार्ज,

नईदिल्ली। यूपी के मुजफ्फरनगर के भूमा गांव में हिंदू युवक की हत्या पर गुस्साई भीड़ ने आधे दिन तक एक मस्जिद में जा छुपे इलाके के मुसलमानों का घेराव किया।

पुलिस ने किया लाठीचार्ज
मंगलवार दोपहर पुलिस ने लाठीचार्ज और हवा में गोली चलाकर भीड़ को तितर-बितर करके इन लोगों का बचाव किया। मामला सोमवार रात से शुरू हुआ जब चार बाइक सवार हमलावरों ने भूमा गांव के निलासी सतवीर को उसके घर के बाहर गोली मार दी। इसके बाद, दर्जनों हिंदू पीड़ित के घर के बाहर इकट्ठे हो गए और पुलिस कार्रवाई की मांग करने लगे।

भीड़ ने पत्‍थर फेंके
पुलिस ने बताया, 'गुस्साई भीड़ ने पत्थर फेंके और गोलियां चलाईं, जिसके बाद इलाके में मौजूद मुसलमान परिवारों ने मस्जिद में पनाह ले ली. हमने मंगलवार दोपहर उनका बचाव किया. इस झड़प में एक पुलिस हवलदार घायल हो गया।'

पुलिस के मुताबिक सतवीर पर हमला करने वालों में से दो को गिरफ्तार किया जा चुका है. अन्य हमलावरों की तलाश जारी है. इलाके में तनाव तो है लेकिन स्थित नियंत्रण में है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!