वेतन बढ़ौतरी में भेदभाव को लेकर शिक्षा मंत्री पारस जैन को ज्ञापन सौंपा

भोपाल। राज्य शिक्षा केन्द्र में कार्यरत एमआईएस कार्डिनेटर, मोबाईल स्त्रोत सलाहकार, सहायक वार्डनों का वेतन बढ़ाने के लिए मप्र संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग के मंत्री पारस चंद्र जैन से मिला तथा उनको वेतन बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौंपा।

म.प्र. संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने मंत्री को अवगत कराया कि राज्य शिक्षा केन्द्र में एम.आई.एस. कार्डिनेटरों, मोबाईल सत्रोत सलाहकारों, सहायक वार्डनों को छोड़कर शेष कर्मचारियों, अधिकारियों को न्यूनतम वेतन के साथ शासन द्वारा बढ़ाया गया 113 प्रतिशत् मंहगाई भत्ता दे दिया गया है । जिससे एम.आई.एस. कार्डिनटरों, मोबाईल स्त्रोत्र सलाहाकारों तथा सहायक वार्डनों में आक्रोश है । महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश राठौर ने मंत्री पारस जैन का अवगत कराया कि केन्द्र सरकार द्वारा एम.आई.एस. कार्डिनेटरों को 25200 रूपये मोबाईल स्त्रोत सलाहाकरों तथा सहायक वार्डनों के 15 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं उसके बावजूद एम.आई.एस कार्डिनेटरों को 15 हजार रूपये तथा सहायक वार्डन और मोबाईल स्त्रोत्र सलाहकारों को 7200 रूपये वेतन भुगतान किया जा रहा है । केन्द्र सरकार द्वारा दी गई राशि लेप्स हो गई लेकिन वेतन बढ़ौतरी नहीं की गई । मंत्री जी ने ज्ञापन पर आयुक्त राज्य शिक्षा केन्द्र को वेतन बढ़ौतरी संबंधी कार्यवाही करने के निर्देश दे दिये हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!