राजगढ़/भोपाल। पहली बार जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर पचोर नगर में बुधवार को जिला योजना समिति की बैठक रखी गई। बैठक में शामिल होने के लिए आईं प्रभारी मंत्री की कुर्सी के सामने 'माननीय मंत्री महोदय' लिखा हुआ था। इस पर नजर पड़ते ही श्रीमती सिंधिया तमतमा गईं। आयोजक का नाम पूछा।
इस पर योजना समिति के संयुक्त संचालक भोपाल व नवागत प्रभारी जियोस अधिकारी केके गुप्ता ने आगे आकर इसकी जिम्मेदारी ली। इस पर श्री गुप्ता को फटकार लगाते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि मिस्टर तुमने गलत कदम उठाकर गलत समय पर ज्वाइन किया है। मैं माननीय नहीं माननीया हूं। अब जिले में किसी महिला जनप्रतिनिधि का अपमान नहीं होगा। महिलाओं के आगे से सभी अधिकारी माननीया शब्द से संबोधित करेंगे।