इंदौर। रेल यात्रियों के लिए राहतभरी खबर। तत्काल कोटे का टिकट 1 जुलाई से कैंसिल भी हो सकेगा और रिफंड के रूप में 50 फीसदी राशि मिलेगी। पहले तत्काल कोटे का टिकट न तो कैंसिल होता था, न राशि रिफंड होती थी।
ऐसे में उन लोगों को नुकसान उठाना पड़ता था, जिन्हें टिकट बनने के बाद किन्हीं कारणों से यात्रा निरस्त करना पड़ती थी, लेकिन रिफंड के रूप में एक रुपया भी नहीं मिलता था। इस व्यवस्था का यात्री लगातार विरोध भी कर रहे थे। इसी को देखते हुए रेलवे ने राशि रिफंड फैसला लिया है। रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार इसके अलावा राजधानी और शताब्दी ट्रेनों के टिकट भी बुधवार से पेपरलैस हो जाएंगे। रिजर्वेशन करवाने पर अब टिकट नहीं मिलेगा और मोबाइल पर कन्फर्मेशन आ जाएगा। यात्रियों यात्रा के दौरान टीटीई को वह मैसेज और अपना आईडी प्रूफ दिखाना होगा।