भोपाल। गृहमंत्रालय में फर्जीवाड़े के मामले समय समय पर उजागर होते ही रहते हैं। गृहमंत्री के फर्जी हस्ताक्षर से ट्रांसफर की फाइल भले ही धूल खा रही हो परंतु मामला लोग भूले नहीं है कि राजधानी में गृहमंत्री का फर्जी पीए पकड़ा गया।
ऐसे पकड़ाया
श्रीधर मोहिनी अपार्टमेंट में रहने वाले देवेंद्र साहू की इंद्रपुरी में ही एप्पल कलेक्शन के नाम से गिफ्ट आइटम की दुकान है। बीती 21 जुलाई को अनिल उसकी दुकान पर पहुंचा था। उसने खुद को गृहमंत्री गौर का पीए बताया। अनिल ने दुकानदार से 12600 रुपए का सामान पैक करवाया। उसके कहने पर दुकानदार ने अपने कर्मचारी को साथ भेज दिया ताकि भुगतान ले सके। अनिल ने छत्रसाल नगर स्थित एक गली के पास कर्मचारी को उतार कर रुपए लाने की बात कही। काफी देर बाद भी जब अनिल नहीं लौटा, तो कर्मचारी ने देवेंद्र को इसकी जानकारी दी। इस मामले में पुलिस ने अनिल को गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, आरोपी से पूछताछ की जा रही है।