आनंद ताम्रकार/बालाघाट। वन विभाग में कार्यरत एक महिला क्लर्क ने सुसाइड कर लिया। अपने सुसाइड नोट में उसने बताया है कि वो सरकारी खजाने में हुई एक गलती के कारण तनाव में थी। उस पर अधिकारियो का प्रेशर था।
दक्षिण वनमण्डल बालाघाट में कनिष्ट लिपिक के पद पर सेवारत रामेश्वरी 45 वर्ष पति रामेश्वर बिसेन जो बालाघाट के उपनगर बुढी में निवास करती थी। महिला ने अपनी चुनरी से फांसी बनाकर आत्महत्या कर ली।
कोतवाली थाना पुलिस ने निरीक्षक अशीष सप्रे ने बताया की पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट प्राप्त किया है। जिसमें यह उल्लेख किया है कि कार्यालय के किसी कोष में कथित गडबडी से वह परेशान थी जिसके कारण ही उसने यह आत्मधाती कदम उठाया। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है लेकिन अभी तक उस अधिकारी का नाम उजागर नहीं किया है जिसके दवाब के चलते महिला क्लर्क ने यह कदम उठाया।