फांसी पर लटकाया दिया गया याकूब मेमन

नागपुर। 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन को फांसी दे दी गई। सुबह सात बजे याकूब को फांसी के फंदे पर लटकाया गया और सात बज कर 10 मिनट पर उसकी बॉडी को नीचे उतारा गया। देश के इतिहास में पहली बार सुप्रीम कोर्ट रात को खुला। याकूब की फांसी पर रोक लगाने की याचिका पर सुनवाई हुई। जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली बेंच ने इस पर सुनवाई करते हुए इसे खारिज कर दिया।

यह रहा रातभर का घटनाक्रम, कृपया नीचे से पढ़ना शुरू करें
08:13AM: बॉडी लेने के लिए याकूब के दोनों भाई (सुलेमान और उस्मान) नागपुर की जेल पहुंचे हैं।
...........................
07:22AM: जेल अधिकारियों ने किया कन्फर्म, 6.25 बजे नहीं सात बजे दी गई फांसी। सात बज कर दस मिनट पर घोषित किया गया मृत।
...........................
07:15AM: 8.15 बजे जेल एडमिनिस्ट्रेशन तय करेगा कि याकूब की बॉडी फैमिली को दी जाए या नहीं।
...........................
07:01AM: याकूब को फंदे से उतारा गया। फांसी यार्ड में मौजूद डॉक्टर ने घोषित किया मृत।
...........................
06:35AM: नागपुर जेल में याकूब को फांसी पर लटकाया गया। (टीवी रिपोर्ट्स)
...........................
06:25AM: याकूब का परिवार पहुंचा।
...........................
06:15AM: याकूब को फांसी घर तक ले जाया गया।
...........................
05:37 AM: याकूब ने सुबह की नमाज अदा की।
...........................
05:10 AM: याकूब को नए कपड़े दिए गए।
...........................
05:05 AM: नागपुर में याकूब को फांसी देने की प्रक्रिया शुरू।
...........................
5.00AM: सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों की दलीलें खारिज कर दीं और फांसी को बरकरार रखा।
...........................
4.45AM: याकूब को अपना बचाव करने के लिए पूरा समय मिला है।
...........................
4.37AM: 2014 में ही याकूब की दया याचिका खारिज हो चुकी है।
...........................
4.35AM: जज दीपक मिश्रा ने कहा कि 13 जुलाई को ही याकूब के परिवार को जानकारी दे दी गई थी।
...........................
04.30AM: जस्टिस मिश्रा ने कहा कि याचिका में कोई नई बात नहीं है।
...........................
04.25AM: तीन जजों की लार्जर बेंच के हेड दीपक मिश्रा ने फैसला।
...........................
04.15AM: जजों ने फैसला लिखना शुरू किया।
...........................
03:58 AM: अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने सरकार सुप्रीम कोर्ट में शुरू की दलील।
...........................
03:56 AM: सुप्रीम कोर्ट में याकूब के वकील ग्रोवर की दलील खत्म।
...........................
03:42 AM: वकील ने कहा- याकूब को मिले 14 दिन का समय, जेल मैन्यूल का दिया हवाला.
...........................
03:20 AM: जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस प्रफुल्ल चंद्र पंत और जस्टिस अमिताव रॉय केस की सुनवाई कर रहे हैं.
...........................
03:15 AM: सुप्रीम कोर्ट में याकूब के वकीलों ने 6 दलीलें सुनाई
...........................
03:00AM: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरु हुई।
...........................
2.00AM: भारत के इतिहास में पहली बार रात दो बजे सुप्रीम कोर्ट को खोला गया।
...........................

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!