इंदौर। एक धार्मिक आयोजन जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल थे, के जुलूस से लगे जाम को मप्र शासन ने हाईकोर्ट में स्वीकारने से ही इंकार कर दिया। सफेद झूठ बोल दिया कि ऐसा कोई आयोजन ही नहीं था, बल्कि स्कूल बसों के कारण जाम लगा था। आप जानकर चौंक जाएंगे कि जिस दिन की बात हो रही है उस दिन रविवार था। स्कूल तो बंद थे।
जवाब पर खड़े हुए सवाल
रविवार के दिन स्कूल की बसें तभी चलतीं हैं जब स्कूल में कोई आयोजन हो या शिक्षा संबंधी कोई बड़ा आयोजन हो। जिला शिक्षा विभाग के अफसरों के मुताबिक इस दिन स्कूलों का ऐसा कोई आयोजन नहीं था जिसमें बड़े पैमाने पर बसों का इस्तेमाल हुआ हो। ऐसे में सरकार के इस जवाब पर सवाल खड़े हो गए हैं।
पूरा घटनाक्रम पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें