नई दिल्ली। करोड़ों रुपयों के व्यापम घोटाले में अभियुक्तों और गवाहों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. ऐसे में बीजेपी महासचिव और मध्य प्रदेश सरकार में इंडस्ट्री मिनिस्टर कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया है कि इन मौतों की जांच अदालत की निगरानी में होनी चाहिए.
इकनॉमिक टाइम्स से बातचीत करते हुए विजयवर्गीय ने इस घोटाले से जुड़े कई लोगों की रहस्यमयी मौत की सीबीआई जांच की मांग को अनुचित बताया. उन्होंने कहा, 'चूंकि इस घोटाले की जांच हाई कोर्ट की निगरानी में स्पेशल इनवेस्टिगेटिव टीम (एसआईटी) कर रही है. लिहाजा मौतों को पूरी जांच का एक पहलू बनाया जा सकता है.'