इंदौर| संभाग में सरकारी शिक्षकों की अटेंडेंस 1 जुलाई से एंड्रॉयड मोबाइल से ही लगेगी। स्कूल आने के बाद उन्हें मोबाइल एप के जरिए अटेंडेंस लगाना होगी। जीपीएस से जुड़ी यह व्यवस्था इस तरह की है कि मोबाइल पर अटेंडेंस के साथ ही संबंधित शिक्षक की लोकेशन पता चल जाएगी। यही प्रक्रिया शाम को स्कूल से जाते समय भी करना होगी। शिक्षा विभाग में मंगलवार को इस संबंध में बैठक भी हुई। डीईओ किशोर शिंदे के मुताबिक ई-अटेंडेंस से ही शिक्षकों का वेतन भी बनेगा। उन्होंने कहा 99 प्रतिशत शिक्षकों ने ई-अटेंडेंस के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। जिन्होंने ई-अटेंडेंस के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है, उनकी 1 जुलाई से अनुपस्थिति लगेगी। संभागायुक्त संजय दुबे ने प्रायोगिक तौर पर यह व्यवस्था इंदौर संभाग में लागू की थी। इसके विरोध में शिक्षक हाई कोर्ट गए थे। बाद में सरकार ने इसे पूरे प्रदेश में लागू किया है।