कांग्रेस ने कर्मचारी संगठनों को बुलाया

प्रिय मित्रों, 
सादर अभिवादन
आप सहित हम सभी के प्रयासों से गौरवशाली इतिहास बनाने वाले मप्र के सम्मान, मान्य परम्पराओं और संस्कारों को अपने दुष्कृत्यों से कलंकित कर देने वाले बहुचर्चित व्यापमं महाघोटाले से आप भली भांति परिचित हैं। प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान के संरक्षण में हुए इस महाघोटाले में प्रदेश के मुखिया, उनका परिवार, नौकरशाह, शिक्षा-चिकित्सा माफिया, न्यायपालिका से जुड़े लोगों और दलालों के कुत्सित गठबंधन ने आप और हमारे जैसे मध्यमवर्गीय परिवारों के योग्य और वाजिब बच्चों के हकों को छीनते हुए विभिन्न पदों की खरीदी-बिक्री की है और अब अपने चेहरों पर कालिख पुत जाने के बाद कर्मचारी संगठनों का सहारा लेकर अपने पापों से बचने की सत्ताधारी दल के लोग कुचेष्ठा कर रहे हैं। इस नियोजित अपराध में अपने खुद के कलंकित चेहरों को पाकसाफ बताने के लिए वे आपके महत्वपूर्ण कर्मचारी संगठनों का भी बेजा उपयोग करने से बाज नहीं आ रहे हैं।

मेरी पार्टी का आपसे आग्रह है कि इस महाभ्रष्टाचार को हमारी पार्टी ने अपने राजनैतिक कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जनता की आवाज बनकर हर संभव स्तर पर उठाया है। अब आगामी सोमवार. दिनांक 3.8.15 दोपहर 12.30 बजे म.प्र. कांग्रेस मुख्यालय, इंदिरा भवन, शिवाजी नगर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की है। जिसमें व्यापमं से पीड़ित योग्य और पात्र युवाओं के अभिभावक/पालक सिर्फ कर्मचारी संगठनों को ही आमंत्रित किया गया है।

कृपाकर अपने संगठन की ओर से इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रतिनिधित्व करने हेतु आप सादर आमंत्रित हैं। हमने मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री एस.के. मिश्रा और श्री इकबालसिंह बैस को भी इस बैठक में आमंत्रित किया है, ताकि वे भी हमें ‘व्यापम-भ्रम और वास्वविकता’ से अवगत करा सकें।
सादर,
भवदीय

चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी
संगठन प्रभारी महामंत्री

प्रति,
मान्यता प्राप्त
समस्त शासकीय कर्मचारी संगठन,
भोपाल, म.प्र.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!