अहमदाबाद। जेल में बंद आसाराम बापू को गुजरात सरकार ने भी बड़ा झटका दिया है। सरकार ने आसाराम को आश्रम के लिए पट्टे पर दी गई जमीन को वापस ले लिया है।
अहमदाबाद जिला कलेक्टर ने मोटेरा इलाके में 10 एकड़ जमीन आसाराम आश्रम के कब्जे से वापस ले ली, जो उसे 15 साल के लिए पट्टे पर दी गई थी। कलेक्टर राजकुमार बेनीवाल ने बताया कि हमने यह जानने पर जमीन वापस ले ली कि पट्टे की शर्तों का उल्लंघन किया गया है।
शहर के बाहरी इलाके में स्थित यह जमीन आसाराम आश्रम को 1999 में पट्टे पर दी गई थी। अधिकारियों ने जमीन का मुआयना किया और पाया कि वहां वृक्षारोपण होने जैसी शर्तों का उल्लंघन हुआ है।