रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। गत दिवस आरक्षक रमाकांत शर्मा की हुई मौत पर मृत सिपाही के भाई का कहना है कि मेरा भाई शराबी नहीं था और ना ही वो आत्महत्या कर सकता है। 25 दिन पहले उसे बेटा हुआ था। वो तो बहुत खुश था। एसपी साहब झूठ बोल रहे हैं।
मृतक के भाई आदित्य शर्मा ने भोपाल समाचार से चर्चा के दौरान बताया कि गत दिवस मेरे भाई की ओरछा थाना परिसर मे सरकारी दो मंजिला क्वाटर मे फाॅसी लगाकर आत्महत्या की बात मैं स्वीकार नहीं कर सकता।
आदित्य ने बताया कि मेरे भाई हमेशा खुश रहते थे और परिवार मे हमेशा खुशनुमा माहौल बनाकर रहते थे। परिवार मे किसी प्रकार की परेशानी नही थी। वो कभी कभी शराब पी लिया करते थे, लेकिन शराबी नहीं थे।
अभी अभी तो घर में खुशियां आईं थीं। 15 साल बाद भाभी कल्पना ने बेटे को जन्म दिया था। अभी 25 दिन ही हुए हैं। तब से भैया और ज्यादा खुश थे। वो गंभीर और जिम्मेदार सिपाही थे। पूरे परिवार की जिम्मेदारी उन पर थी और वो उसे खुशी खुशी निभाते थे। उनकी तीन पुत्रिया हैं, खुशी 13 वर्ष, पलक 10 वर्ष और बैष्णवी 8 वर्ष।
व्यापमं के मामले में उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम, ऐसी कोई पूछताछ हुई थी या नहीं। इस सिलसिले में उन्होंने घर पर कभी कुछ नहीं बताया। परिवाजनों ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।