भोपाल। सागर-इंदौर रोड पर चलने वाली ओम साईं ट्रैवल्स की बस गुरुवार सुबह 5.30 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। बिलखिरिया थाने के पास हुए इस हादसे में 3 यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को रास्ते से हटाकर साइड में किया। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार में होने के कारण ड्राइवर बस को नियंत्रित नहीं कर सका और वह पलट गई।