शाजापुर। पनवाड़ी निवासी एक विधवा महिला की 14 वर्षीय बेटी सोनू बी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण स्कूल नहीं जा रही थी। महिला की यह बात सुन कलेक्टर राजीव शर्मा ने बालिका आसमां उर्फ साेनू पिता शेख नवाब को स्कूल भेजने की बात कही। कलेक्टर ने कहा बालिका का एडमिशन पनवाड़ी के सरकारी स्कूल में करा दिया जाएगा और उसकी फीस मैं जमा करा दूंगा।