नई दिल्ली। व्यापमं घोटाले की जांच कर रही सीबीआई को सुप्रीम कोर्ट ने अल्टीमेटम दिया है कि वो 24 अगस्त से पहले पहले पूरी जांच अपने हाथ में ले ले। ताकि आगे की प्रक्रिया शुरू की जा सके।
सीबीआई के वकील ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि भोपाल में पांच अदालतों को सीबीआई अदालत के रूप ने अधिसूचित किया जाएगा। इसी तरह से अन्य जिलों में 20 अदालतों को सीबीआई अदालत के रूप में अधिसूचित किए जाने की योजना है। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई 24 अगस्त को तय की है।
गौरतलब है कि इससे पहले मध्यप्रदेश हाईकोर्ट व्यापमं घोटाले की लंबे समय तक मॉनीटरिंग करता रहा है। उसके दिशानिर्देश के तहत ही राज्य सरकार द्वारा गठित एसआईटी जांच करती रही। 24 जुलाई को इस मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस बात पर फैसला 31 जुलाई को होगा कि सीबीआई व्यापमं घोटाले की स्वतंत्र तरीके से जांच करेगी या हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट की मॉनीटरिंग में जांच होगी।
इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई से पूछा था कि वह घोटाले से जुड़े मामलों की संपूर्ण जांच कब तक अपने हाथ में लेगी और घोटालों से जुड़े मामलों में मुकदमा चलाने के लिए अभियोजकों की नियुक्ति कब करेंगे।