जबलपुर। पड़ौस के घर में नहा रही एक युवती का इंजीनियरिंग के स्टूडेंट ने छिपकर वीडियो बना लिया। अचानक युवती की नजर मोबाइल पर पड़ी तो सारा राज खुल गया। युवती के भाईयों ने स्टूडेंट की जमकर धुनाई की और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि गोहलपुर क्षेत्र में रहने वाली 26 वर्षीय युवती एक मकान में अपने परिजन के साथ किराए से रहती है। उसके मकान में एक हिस्से में एक युवक भी किराए से रहता है। दोनों के बाथरूम बाहर बने हुए हैं। गुरुवार सुबह युवती बाथरूम में नहा रही थी, तभी उसकी नजर अचानक बाथरूम की खिड़की में पड़ी। युवती ने देखा कि मोबाइल से पड़ोस में रहने वाला युवक फोटो खींच रहा है।
यह देखते ही उसने अपने परिजन को आवाज लगाई। जिसे सुनते ही युवक भागकर अपने घर के अंदर घुस गया। युवती ने बाहर निकलकर अपने परिजन को जानकारी दी। जिसके बाद उसके परिजन युवक के घर गए और मारपीट करते हुए युवक से मोबाइल छींनने का प्रयास करने लगे। इस बीच युवक द्वारा युवती को चांटा मारने पर युवती के भाइयों ने उसकी पिटाई कर दी जिससे मोबाइल गिरकर टूट गया।
वीडियो बनाकर खींचे फोटो
युवती का आरोप है कि आरोपी युवक ने उसके मोबाइल से नहाते वक्त वीडियो बनाया और फोटो खींचे हैं। पुलिस ने मोबाइल को जब्त कर सुधरने भेज दिया है।
थाने में होता रहा विवाद
पुलिस मौके से युवक को गिरफ्तार करके थाने ले गई। जिसके पीछे युवती के परिजन भी पहुंच गए। जिन्होंने युवक से थाने में विवाद करना शुरू कर दिया। पुलिस ने युवती के परिजन को समझाइश देकर शांत कराया और आरोपी पर कार्रवाई की।