इंदौर। मयूर नगर रहवासी स्कूल संचालक ने सोमवार रात जहर खाकर जान दे दी। जहर खाने के एक घंटे पहले उसने मां का फोटो फेसबुक पर डाला और लिखा कि मां से बढ़कर कोई नहीं। मैं उसके बिना नहीं जी सकता।
आजाद नगर पुलिस के अनुसार मृतक का नाम पुनीत बाबूलाल पालीवाल (25) है। वह पंडिताई करता था। पिपल्याहाना में उसका वैष्णव विद्यापीठ नाम का स्कूल है। रात 8 बजे वह रिंग रोड स्थित एक होटल में गया था और अपनी मां का फोटो फेसबुक पर डाला था। रात 11 बजे उसने पिता को फोन कर कहा था कि उसने जहर खा लिया है। उसके परिवार में माता-पिता, छोटा भाई, पत्नी और एक बच्चा है। उसका छोटा भाई भानू घटना के वक्त अमरनाथ गया हुआ था और मंगलवार सुबह दिल्ली से फ्लाइट पकड़कर इंदौर आया। फिलहाल आत्महत्या का कारण पता नहीं चला है। पुलिस को पारिवारिक विवाद की शंका है।