भोपाल। मनोहर डोयरी पर शुद्धता की गारंटी दी जाती है परंतु यहां टैक्स के मामले में तो मिलावट ही मिलावट निकली। भोपाल में 4 आउटलेट्स पर ग्राहकों ने जो भी खरीदा, उनसे टैक्स वसूला गया लेकिन वो सरकार के पास जमा ही नहीं कराया। आयकर विभाग में केवल इंदौर स्थित छोटी सी दुकान का रिटर्न फाइल किया गया। यह ग्राहकों के साथ ठगी का मामला कहा जाना चाहिए और देश के साथ गद्दारी का भी।
मनोहर डेयरी के मुरलीधर हरवानी व मनोहर हरवानी की एक छोटी सी दुकान मनोहर फूड्स एंड स्वीट्स इंदौर के जवाहर मार्ग पर है। वे इसी को आधार बनाकर इंदौर में रिटर्न भर रहे थे, जबकि बड़ा कारोबार भोपाल में है। यहां उनके चार आउटलेट एमपी नगर जोन-1, हमीदिया रोड, न्यूमार्केट और इंडस्ट्रियल एरिया में हैं। गोविंदपुरा में बड़ी फैक्ट्री है। जांच से जाहिर हुआ है कि मनोहर डेयरी रिटर्न में टैक्स काफी कम दिखा रहा था। जबकि सालाना टर्न ओवर 15 करोड़ के आसपास है।