भोपाल। बिना वेतन के काम करते करते आखिर कार कर्ज के बोझ के नीचे बड़े मलेरिया संविदा MPW मजबूरन सरकार को नींद से जगाने के लिए 1 अगस्त से हड़ताल पर उतर रहे है।
क्योंकि अप्रैल 2015 से बिना वेतन के काम कर रहे है आखिर कब तक कोई बिना वेतन के फिल्ड का काम कर सकता है। जब सेलेरी आ जायेगी तब सभी MPW अपने आप काम पर लोट आयेगे।
अभी मलेरिया का संक्रामक समय है।पॉजिटिव केस रोज निकल रहे है फिर भी सरकार को हमसे सिर्फ काम लेना आता है सेलेरी देना नही अतः मजबूरन हमे पुरे प्रदेश में मलेरिया सम्बंधित सभी काम बन्द करना पद रहा है हम बिना वेतन के काम करने में असमर्थ है।