भोपाल। राजधानी में राजनैतिक रसूख के चलते अधिकारियों का काम करना मुश्किल हो गया है। हद तो तब हो गई जब आपे संचालकों ने टीआई सुप्रिया चौधरी को उन्ही के कक्ष में घेर लिया। गंदी गंदी गालियां दीं, अश्लील हरकतें कीं और वर्दी फाड़ डाली।
टीआई ट्रैफिक सुप्रिया चौधरी कल शाम रायसेन रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थीं। इस बीच उन्होंने तीन अवैध आपे वाहन चालकों को परमिट के बिना वाहन चलाने कार्रवाई की। थाने पहुंचे वाहन मालिक कृष्णा प्रजापति,रवि बघेल और चंद्रपाल वाहन छुुड़वाने के लिए दबाव बनाने लगे। जब टीआई सुप्रिया चौधरी ने चलानी कार्रवाई की बात कही, तो तीनों गालीगलौच पर उतर आए। अपशब्दों, अश्लील संवादों का प्रयोग करना शुरू कर दिया। तीनों ने टीआई से छेड़छाड़ कर डाली। उनकी वर्दी फाड़ डाली।