रतलाम। ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर ने किसी से शिकायत नहीं की बल्कि पुलिस विभाग के एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अपना दुख जताया। अवसर था दीनदयाल नगर थाने का शुभारंभ। पुलिस अधिकारी जनसेवा की बात कर रहे थे, पुलिस की शान में कसीदे पढ़े जा रहे थे कि तभी विधायक ने मंच से अपना दर्द बयां कर डाला।
ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर ने अपने संबोधन में पुलिस के कार्य के प्रति नाराजी दिखाई। उन्होंने कहा कि शहर के चारों थानों में कई गांव लगते हैं। ग्रामीण समस्या लेकर आते हैं कि थाने पर फोन लगाओ। दो बार एक टीआई को फोन लगाया लेकिन उन्होंने रिसिव नहीं किया। कॉलबैक भी नहीं किया।
इसके बाद सफाई देते हुए एएसपी श्री चौबे ने कहा कि कई बार अपराधी को पकड़ने के लिए जाने, भीड़ होने, बैठक या अन्य कार्य में व्यस्त होने से कोई फोन अटैंड नहीं किया होगा। इस पर गौर करेंगे और व्यवस्था करेंगे कि जनप्रतिनिधि फोन रिसिव हो, किसी कारण से नहीं होता है तो कॉलबैक करें। विधायक काश्यप ने कहा जनप्रतिनिधि की बात सुनी नहीं जाती, यह ठीक नहीं है।