भोपाल के कलाकारों ने 00 बजट में बना डाली वीडियो अलबम

भोपाल। इंडस्ट्री में जब दो चार सौ करोड़ छोटी मोटी सी बात लगती है, भोपाल के कलाकार में एक वीडियो अलबम 00 बजट में बना डाली। यह वीडियो अलबम यूट्यूब पर आॅनलाइन कर दी गई है।

  • एल्बम : जाने क्या खोया है !
  • लिरिक्स : मनोज मंजुल
  • कंपोजर : रेक्स एंज़ोम
  • सिंगर : कृतिका करब, राजेश ह बोरोि
  • ब्लू बर्ड एंटरटेनमेंट प्रोडक्शंस
  • प्रोडक्शन हेड : समीर खान
  • वीडियो कास्ट : स्मिता गर्ग शुक्ल और विवेक मिश्रा
  • डायरेक्टर : कबिर कुमार
  • सिनेमेटोग्राफर : राजेश कुशवाहा और वैभव गुप्ता
  • एडिटर : रोशन कश्यप
  • Video Link : [Youtube] : https://www.youtube.com/watch?v=lLvqJk7uOFQ


वीडियो में जो भी कलाकार हैं वो सब भोपाल से ही है एक दूसरे से फेसबुक के जरिये जुड़वे और जीरो बजट में इस वीडियो एल्बम को पूरा किया। इस बनाने का मुख्या उद्देश्य यह था की हम लोगो तक अपनी कला को ले जा सके और इस वीडियो में प्यार के सन्देश को भी बताया है।  किस तरह दो प्रेमी आपस में बिछड़ जाते है फिर बाद में वो एक हो जाते है। वीडियो में भोपाल की कलाकार स्मिता गर्ग का कहना है की वो भोपाल के उभरते हुए टैलेंट को आगे ले जाना चाहती है वही उनके साथ जोड़ी दर विवेक का कहना है की एक्टिंग की फील्ड में स्कोप बहुत है बस सही टैलेंट को सही जगह पे लेकर आया जाये। वीडियो के डायरेक्टर कबीर कुमार ने बताया की उन्होंने बहुत से वीडियो एलबम्स बनाये है और हर वीडियो के बनते समय वो भी बहुत कुछ सीखते हैं आर्टिस्ट से जो उन्हें एक नयी रहा भी देता है उनके काम के पलो में। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });