100 से ज्यादा नेता-अफसरों ने खुद को गरीब बता मुफ्त इलाज कराया

भोपाल। आप और हम सरकार को टैक्स इसलिए देते हैं ताकि सरकार उस पैसे से गरीबों की मदद करे परंतु यहां तो कुछ और ही हो रहा है। मध्यप्रदेश के 100 से ज्यादा नेता एवं अफसरों ने खुद को गरीब बताकर सरकार की मु्फ्त इलाज वाली योजनाओं का लाभ उठाया। इस लिस्ट में ऐसे नेता और अफसर भी शामिल हैं जिनके बच्चों की एक आईस्क्रीम का खर्चा 250 रुपए से कम नहीं होता।

यह शुद्ध-शुद्ध धोखाधड़ी का मामला है। अपात्र हितग्राहियों को शिवपुरी में 10 लोगों को 8.81 लाख ग्वालियर के डबरा में दो प्रमुख भाजपा नेताओं को करीब ढाई लाख जो रिकाॅर्ड में नही आये हैं, भोपाल में 16 लोगों 10.21 लाख, दमोह में 19 लोगों को 23.5 लाख, डिंडोरी में 8 लोगों को 9.25 लाख, छिंदवाड़ा में 29 लोगों को 31.37 लाख, नरसिंहपुर में 11.55 लाख, टीकमगढ़ में 12 लोगों को 8.81 लाख इस तरह कुल 108 लोगों को 1 करोड़ 6 लाख करीब से ज्यादा की राशि धोखाधड़ी से स्वयं को गरीब बताकर लोगों ने ली।

डबरा में भाजपा नेताओं ने ली फर्जी तरीके से राशि
सराफा बाजार में कपड़े के विशाल शोरूम और आधा दर्जन दुकानों, कई प्लाॅटों एवं चार पहिया वाहनों तथा अनेक सम्पत्तियों के मालिक भाजपा नेता ने स्वयं को गरीब बताकर अपनी मां के इलाज के लिये डेढ़ लाख से अधिक की राशि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को गुमराह कर ले ली। फटे कपड़े पहनकर उक्त भाजपा नेता ने दीन-हीन बनकर मुख्यमंत्री के सामने झूठ बोलकर मां के इलाज के लिये पैसे लिये।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });