बैतूल। रामपुर रैयत गांव में दबंगों ने एक 10 साल के बच्चे को तांत्रिक बताकर बुरी तरह पीटा। उसे बचाने आए परिवारजनों को भी मार मारकर अधमरा कर दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है लेकिन गिरफ्तारियां नहीं की गईं हैं।
शाहपुर थाना क्षेत्र के रामपुर रैयत गांव में गुरुराज और उसकी पत्नी रामप्यारी पर गाँव के कुछ दबंगों ने तांत्रिक विद्या से जादू टोना कर एक महिला को अपाहिज बनाने का आरोप लगाया और पूरे गांव के सामने बुरी तरह पीटा। घायल हुए इन सदस्यों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका 10 साल का बेटा भी गंभीर रूप से घायल है।