नई दिल्ली। 69वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से दिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण देश हित, नागरिक हित को समर्पित रहा। अपने भाषण के दौरान पीएम ने कुछ ऐसी घोषणाएं की और कुछ ऐसी बातें कहीं जो सभी का ध्यान आकर्षित करती हैं।
जानिए पीएम मोदी के भाषण की 11 बड़ी बातें...
युवाशक्ति के लिए स्टार्ट आप इंडिया और देश के भविष्य के लिए स्टैंड अप इंडिया।
खननकर्मियों के लिए विशेष योजना, हर साल 6000 करोड़ खर्च करेंगे ।
अगले एक हजार दिनों में देश के 18500 गांव में बिजली पहुंचाएंगे।
कृषि मंत्रालय का नाम अब कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय होगा।
हर बैंक की हर शाखा कम से कम एक दलित और एक ट्राइबल को स्टार्ट अप के लिए लोन दे।
काले धन पर तीन साल से रुका काम पहले हफ्ते में पूरा किया।
वन रैंक वन पेंशन पर सुखद परिणाम की उम्मीद, संबंधित लोगों से बातचीत जारी।
पीएम मोदी ने की छोटी नौकरियों से इंटरव्यू बंद करने की अपील।
हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए 'पर ड्रॉप मोर क्रॉप' पर सरकार का जोर।
किसान को जितना यूरिया चाहिए मिलेगा।
गैस सब्सिडी के नाम पर चोरी होने वाला 15 हजार करोड़ रु. बचा।
44 कानूनों को 4 में समेट दिया।