पुलिसवाले की कार ने 2 लोगों को कुचला, सिपाही के पत्नी के खिलाफ FIR

ग्वालियर। ग्वालियर में खाकी को दागदार करने वाले दो मामले सामने आए हैं। पहला मामला झांसीरोड थाने का है। जहां एक सिपाही की पत्नी पर मामला दर्ज किया गया है। मामला 2 अगस्त की रात को सेवन स्पाइस रेस्टोरेंट में फायरिंग को लेकर दर्ज किया गया है। दरअसल आरोपियों की पहचान होने के बाद खुलासा हुआ कि आरोपी जिस मकान में रहते हैं। वो आंतरी थाने में पदस्थ सिपाही गजेंद्र का है। मकान गजेंद्र की पत्नी के नाम हैं लिहाजा पुलिस ने किराएदारों की सूचना न देने पर सिपाही की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दूसरा मामला कमला राजा अस्पताल का है जहां एक पुलिसवाले की कार ने अस्पताल परिसर में सो रहे दो लोगों को कुचल दिया। बताया जा रहा है कि कार चलाने वाला शराब के नशे में था। उसी दौरान बेकाबू कार अस्पताल में घुस गई। घटना में दो लोग घायल हुए हैं। हंगामा मचने के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया है। कार पर पुलिस लिखा हुआ है जो, पुलिस लाइन के रहने वाले रोहित कौरव के नाम पर है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });