संविलियन चाहने वाले 21 अध्यापकों ने आॅनलाइन सत्यापन नहीं कराया

मण्डला। जिलान्तर्गत और अन्तर्जिला संविलियन हेतु जिन अध्यापकों ने आॅन लाइन आवेदन किया था उन्हैं सबंधित जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एज्यूकेशन पोर्टल पर 15 जुलाई से 25 जुलाई तक पोर्टल पर अपलोड किये गये अभिलेखों का पोर्टल पर ही आॅन लाइन सत्यापन कराना था। राज्य अध्यापक संघ के जिला शाखा अध्यक्ष डी.के.सिंगौर ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिले के पात्र 21 अध्यापकों ने आॅनलाइन सत्यापन नहीं कराया है। लोक शिक्षण संचालनालय ने ऐसें छूटे सभी अध्यापकों को 5 अगस्त तक आॅनलाइन सत्यापन कराने का पुनः अवसर दिया है।

संघ ने अपील की है कि ऐसें छूटे अध्यापक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जाकर सत्यापन कराले अन्यथा वे संविलियन से वंचित हो जायेंगें। छूटे हुये अध्यापकों में हैं- बीजाडाण्डी से सरिता चैधरी,भुवनेश्वर मरावी,जसवंत ठाकुर,बिछिया से प्राची चैधरी,हेमलता उइके,बसंत कुमार धुर्वे घुघरी से फूलवती उइके,रंजीत तिरके मण्डला से ओमती मरावी मवई से नैनवती मरावी,महेश छांटा  मोहगांव से सावित्री परते, देवेन्द्र कुमार बर्मन नैनपुर से भाग्यरेखा राठौर, रानी स्वरूप ताराम, नारायणगंज से अनीता खरे,सिन्धु बिसेन,इतिया बाई, निवास से उमा शर्मा,अर्चना शर्मा और दिनेश सिंह ठाकुर।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });